ऐपल की वॉच असेंबल करने वाली ताइवान की कंपनी क्वांटा कंप्यूटर अब भारत में अपना प्लांट लगाने पर विचार कर रही है.
वाइस चेयरमैन का बयान
क्वांटा के वाइस चेयरमैन सीसी ल्यूंग ने कंपनी की सालाना निवेशक कॉन्फ्रेंस के बाद कहा, ‘हम मूल्यांकन के लिए सामग्री जुटा रहे हैं और इस बारे में सोच रहे हैं.’
आईफोन और आईपैड भी भारत में बनेंगे
क्वांटा का यह बयान आईफोन और आईपैड बनाने वाली फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजीज के भारत में अपना प्लांट लगाने के ऐलान के बाद आया है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने हाल में कहा था, ‘फॉक्सकॉन अपने अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भेज रही है. करीब महीने भर में यह प्रतिनिधिमंडल यहां आएगा और प्लांट के लिए सही जगह तलाशेगा.’
कम होंगे दाम
माना जा रहा है कि क्वांटा और फॉक्सकॉन के यहां प्लांट लगने के बाद आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच की कीमतें काफी कम हो सकती हैं. हालांकि इसके लिए ग्राहकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.