Karbonn ने लांच किया ड्यूल स्पीकर वाला 4जी स्मार्टफोन

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने संगीत के शौकीनों के लिए अपना एक नया ड्यूल स्पीकर वाला 4जी स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Karbonn K9 Music 4G स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है और यह ब्लू और शैंपेन कलर आपशन में उपलब्ध है। वहीं इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को सावन एप्प के लिए तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है।

फीचर्स
इस नए स्मार्टफोन की डिस्पले 5 इंच, प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर, रैम 1 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी, बैटरी 2200 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट है। वहीं कैमरे की बात करें तो, इसमें सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। कार्बन का यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।