LG ने रॉली कीबोर्ड नाम का एक फोल्डेबल वायरलेस कीबोर्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसे मोड़ कर आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है. LG ने इस कीबोर्ड की वीडियो भी जारी की है.
LG इस कीबोर्ड को अगले महीने बर्लिन के ट्रेड शो आईएफए 2015 में लॉन्च करेगी. इस कीबोर्ड को चार फोल्ड में मोड़ा जा सकता है. मोड़ने के बाद यह कीबोर्ड एक स्टीक की तरह हो जाता है जिसे आसानी से बैग के साइड पॉकेट या पेन स्टैंड में रखा जा सकती है. LG के एक बयान के मुताबिक इस कीबोर्ड में टाइप करना बिल्कुल आसान है क्योंकि इसके बटन 17mm के हैं जो डेस्कटॉप के कीबोर्ड से थोड़ी ही छोटी है. डेस्कटॉप की कीबोर्ड 18mm की होती है.
इस कीबोर्ड की खास बात यह है कि यह एक समय में दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने कीबोर्ड को टैबलेट से कनेक्ट किया है और आपके फोन में किसी मैसेज का जवाब भी देना है तो आप कीबोर्ड को उसी समय अपने फोन से कनेक्ट करके मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं. LG का यह रॉली कीबोर्ड वायरलेस होगा और ब्लूटूथ 3.0 सपोर्ट करेगा.
इस कीबोर्ड में सिंगल AAA बैट्री लगी होगी जिसे आप लगभग तीन महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस कीबोर्ड को सितंबर में अमेरिका के लिए लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद धीरे-धीरे और भी देशों में लॉन्च किया जाएगा जिसमें भारत भी है. इस कीबोर्ड की कीमत अलग अलग देशों के बाजार के मुताबिक तय किया जाएगा.