दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक कम्पनी LG ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन V30 को 44,990 रुपए की कीमत के साथ भारत में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया Raspberry रोज कलर वेरियंट लांच किया है। LG के मुताबिक “रैस्पबेरी रोज LG V30 फैशन के प्रति जागरूक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए और एक बेहतर वेलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए बनाया गया है”।

LG V30 के फीचर्स

  • डिस्प्ले 6 इंच (रेजल्यूशन 2880×1400 पिक्सल्स)
  • प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
  • रैम 4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB
  • माइक्रोएसडी कार्ड 2TB
  • रियर कैमरा 16MP,13MP
  • फ्रंट कैमरा 5MP
  • बैटरी 3,300mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड 7.1.2 नॉगट
  • कनैक्टिविटी वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटुथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 3.1