Mi Band 4 कलर्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

0

शाओमी ने अपने नए फिटनेस बैंड एमआई बैंड 4 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस नए फिटनेस बैंड में 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। एमआई बैंड 4 के स्टैंडर्ड एडिशन की चीन में कीमत 169 येन (करीब 1,700 रुपए) रखी गई है। वहीं, इसके एनएफसी वेरियंट की कीमत 229 येन (लगभग 2,300 रुपए) है।

Xiaomi Mi Band 4 के फीचर्स
एमआई बैंड 4 में 0.95 इंच की कलर्ड एमोल्ड डिस्प्ले को शामिल किया गया है। सबसे खास बात है कि इसमें 77 कलरफुल वॉच फेसिस दिए गए हैं।वॉइस कमांड्स के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी मौजूद है। इसमें सिक्स-ऐक्सिस एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है जो साइकिलिंग, एक्सरसाइज, रनिंग और स्विमिंग जैसी ऐक्टिविटीज को भी मॉनीटर करता है।

इस बैंड को लेकर कम्पनी ने कहा है कि यह 20 दिनों का बैटरी बैकअप देगा।इस फिटनेस बैंड में कम्पनी ने एक इंटीग्रेटेड पेमेंट मोड भी शामिल किया है। इसकी स्क्रीन को स्वाइप करने के बाद यूजर्स को पेमेंट करने का विकल्प आसानी से मिल जाएगा।