एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Nokia 5 का नया वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम अौर 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। जानकारी के अनुसार Nokia 5 का नया वेरियंट 14 नवंबर से कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे दो कलर अॉप्शन मैट ब्लैक और टैप्पर्ड ब्लू में खरीद सकेगें।
Nokia 5 के फीचर्सः
डिस्प्ले – 5.2 इंच
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन – 430 प्रोसैसर
रैम –2GB/3GB
इंटर्नल स्टोरेज – 16GB/32GB
माइक्रोएसडी कार्ड – 128GB
रियर कैमरा – 13MP
फ्रंट कैमरा – 5MP
कनैक्टिविटी – वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी-पोर्ट