मुंबई में आयोजित एक इवेंट में Oppo F11 Pro और Oppo F11 लॉन्च हो चुके हैं . इनकी खासियतों की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है और कंपनी ने कैमरे को लेकर बड़े दावे भी किए हैं.

इस स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट है, इस सेग्मेंट में कंपनियों को अब USB Type C देना चाहिए. कंपनी ने कैमरा के लिए सोनी IMX सेंसर दिया गया है जो अच्छी बात है.  कंपनी के मुताबिक इसमें ट्रिपल ग्रेडिएंट डिजाइन यूज किया गया है. यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं.

आइए जानते हैं F11 Pro स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

डिस्प्ले – 6.5 इंच फुल एचडी प्लस

प्रोसेसर – MediaTek Helio P70

रैम – 6GB

स्टोरेज – 128GB

कैमरा – डुअल रियर कैमरा (48MP+5MP)

सेल्फी कैमरा – पॉप अप फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड Color 6.0

बैटरी – 4,000mAh (VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

पोर्ट्स – माइक्रो यूएसबी पोर्ट (यूएसबी टाइप सी नहीं है), हेडफोन जैक

अनलॉक – अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

कलर वेरिएंट – दो कलर में मिलेंगे – ठंडर ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन

बिक्री की शुरुआत – 15 मार्च 2019

प्री बुकिंग की शुरुआत – 5 मार्च 2019

कहां मिलेगा – फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, पेटीएम सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा.

कीमत – 24,990 रुपये.