पिछले कुछ महीने से यह खबर थी की पेटीएम मैसेजिंग फीचर लाने की तैयारी में है. डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम ने मैसेजिंग फीचर का ऐलान कर दिया है. पेटीएम इन्बॉक्स नाम से इस सर्विस की शुरुआत की गई है और इसके जरिए यूजर्स के दूसरे से बातचीत कर सकते हैं.

टेक्स्ट के अलावा इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियोज, फोटोज और पैसे भेजने का ऑप्शन मिलेगा. यानी अब इस फीचर के बाद पेटीएम न सिर्फ डिजिटल वॉलेट ऐप है बल्कि यह इंस्टैंट मैसेजिंग का भी प्लेटफॉर्म बन गया है.

दरअसल पिछले कुछ महीनों से यह भी रिपोर्ट आ रही है कि व्हाट्सऐप अब जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए पैसे ट्रांसफर करने की सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी यूपीआई का सपोर्ट देगी ताकि यूजर्स इसी प्लेटफॉर्म से पैसे ट्रांसफर कर सकें. इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं जिसमें पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन देखा जा सकता है.

बहरहाल हम आपको बताते हैं कि पेटीएम का नया Inbox फीचर काम कैसे करता है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं..

कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘हमारे ऐप की यह नई सर्विस फास्ट और सिंपल है जो आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने और पैसे भेजने के लिए बनाया गया है. आप अपने पास के दुकानदार से भी सामान ऑर्डर करने के लिए पेटीएम के जरिए ही बातचीत भी कर सकते हैं. नया अपडेट आ चुका है अगर आपको नहीं मिला तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.