Poco ने 2 नए स्मार्टफोन्स पेश कर दिए हैं. कंपनी ने Poco F5 5G एवं Poco F5 Pro 5G को पेश किया है. हालांकि, इसका प्रो वेरिएंट चुनिंदा बाजार में ही लॉन्च किया गया है. ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको टॉप-एंड क्वालकॉम प्रोसेसर प्राप्त होता है. स्मार्टफोन में Dollby Vision सपोर्ट वाली AMOLED स्क्रीन प्राप्त होगी. भारत में बाजार में कंपनी ने Poco F5 5G को पेश किया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Poco F5 5G की कीमत और उपलब्धता :-
ब्रांड ने इस हैंडसेट को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है. Poco F5 5G का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है. वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में पेश हुआ है. हालांकि, कंपनी ने इन्हें इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर भी अनाउंस किया है. इस ऑफर के तहत आप मोबाइल के 8GB RAM वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 12GB RAM वेरिएंट को आप 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये मोबाइल 16 मई को सेल पर आएगा, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco F5 5G स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. इसमें 6.67-inch का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन Dolby Vision तथा HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है.
पोको का नया मोबाइल Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM एवं 256GB का स्टोरेज प्राप्त होता है. हैंडसेट में कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अतिरिक्त 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एवं 2MP का मैक्रो लेंस प्राप्त होता है. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस IP-53 रेटिंग के साथ आता है. Poco F5 5G में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.