Realme ने आज अपने मेगा इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट्स में टीवी, स्मार्टफोन्स, कैमरा, इलेक्ट्रिक टूथब्रश और वायरलेस हेडफोन्स के नाम शामिल हैं.इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए Realme 100W साउंडबार को भी भारतीय बाजार में उतारा है. इस साउंडबार में 40W सबवूफर और 60W फुल-रेंज स्पीकर्स दिए गए हैं.Realme 100W साउंडबार की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. जल्द ही इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स से भी की जाएगी.
इस साउंडबार में दो फुल-रेंज 2.25-इंच 15W स्पीकर्स और दो 15W ट्वीटर्स दिए गए हैं. इससे इसकी टोटल आउट 60W की है. साथ ही 40W सबवूफर भी दिया गया है, जिसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 50Hz से 24KHz है.
ये साउंडबार स्लिक डिजाइन वाला है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट, कोएक्सियल पोर्ट, HDMI (ARC) पोर्ट, ऑक्स-इन और USB पोर्ट दिया गया है.
इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट भी मौजूद है. रियलमी के दावे के मुताबिक ये टीवी का साउंड 200 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.

















































