SMS और MMS के लिए गूगल का नया फंडा

0

कुछ समय पहले गूगल में चैटिंग के लिए गूगल हैंगआउट को पेश ‌किया था। जिसके जरिए आप एक साथ कई यूजर्स से बात चीत कर सकते हैं।

अब गूगल हैंगआउट को और भी जबरदस्त बनाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल चैट ऐप हैंगआउट में एसएमएस और एमएमएस के ऑप्‍शन को भी शामिल करने जा रहा है।

गूगल हैंगआउट में एसएमएस और एमएमएस के इंटिग्रेशन के बाद आप चैटिंग के दौरान मैसेज भी कर पाएंगे।

हैंगआउट में एसएमएस के जरिए हैंडल किए जाने वाले मैसेज में ‘via SMS’ लिखा दिखाई देगा। इसमें डिलिवरी रिपोर्ट्स पाने का भी विकल्प मौजूद होगा।

अभी गूगल की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि गूगल हैंगआउट की नई अपडेट कब तक मिलेगी।