चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y3 लॉन्च कर दिया है। Y सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और ग्रेडियंट डिजाइन दिया गया है।
इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स पीकॉक ब्लू और पीच पिंक में 1498 युआन (करीब 15,200 रुपए) कीमत के साथ चीन में लाया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कब से लाया जाए इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo Y3 के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले 6.35 इंच की फुल एचडी प्लस
- प्रोसैसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक P35
- रैम 4GB
- इंटर्नल स्टोरेज 128GB
- एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 256GB तक
- रियर कैमरा 13MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड लेंस) + 2MP (डैप्थ सैंसर)
- फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ 16MP
- बैटरी 5000mAh
- कनैक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक