चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Voyo ने अपना नया टैबलेट VBook I7 Plus के नाम से लांच किया हैै। Voyo VBook I7 Plus एक 2-In-1 टैबलेट है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी का ये टैबलेट 1 लाख रुपए की कीमत के आस-पास हो सकता है।
फीचर्सः
- डिस्प्ले 12.6 इंच (2880 x 1920 pixels)
- प्रोसैसर इंटेल कोर i7-7500U “Kaby Lake” प्रोसैसर
- रैम 16GB
- इंटर्नल स्टोरेज 512GB
- रियर कैमरा 5MP
- फ्रंट कैमरा 2MP
- बैटरी 10,200mAh
- कनैक्टिविटी वाई-फाई ड्यूल बैंड 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटुथ 4.0, USB 3.0 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक