चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Smart LED Desk Lamp 1s लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह Xiaomi के क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपबल्ध होगा. इस स्मार्ट डेस्क लैंप को आप मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं.
खास बात ये है कि इस स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप में गूगल असिस्टेंट, ऐमेजॉन अलेक्सा और ऐपल होम किट का भी सपोर्ट दिया गया है. इस ऐप के जरिए पीसी मोड, रीडिंग मोड और चाइल्ड मोड ऐक्टिवेट किया जा सकता है. इस डेस्क लैंप को 16 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा.
Mi Smart LED Desk Lamp 1s के साथ कई स्मार्ट फीचर्स हैं और ब्राइटनेस कंट्रोल दिया गया है जो 2600-5000K का है. सात दिन तक इसके लिए क्राउड फंडिंग ओपन रहेगा और इसे सिर्फ एक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.
इस लैंप में दिए गए फीचर्स की बात करें तो यहां आपको राउंड स्टैंड मिलता है. इसमें दिए गए क्राउन बटन से आप इसे ऐडजस्ट भी कर सकते हैं. ब्राइटनेस भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें थ्री लेवल ब्राइटनेस का ऑप्शन दिया गया है. इसमें बटन भी दिया गया है जिससे फोकसल मोड चेंज कर सकते हैं.
डिजाइन की बात करें तो ये मेटल डिजाइन का है और ये 2.5GHz WiFi नेटवर्क सपोर्ट करता है. यह लैंप मे कोई बैटरी नहीं है, इसलिए इसे यूज करने के लिए आपको प्लग करना होगा. इसे कंपनी ने पोर्टेबल और हैंडी बनाया है, अगर आप चाहें तो इसे फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं.