चीनी मल्टीनेशनल कंपनी शाओमी ने अपना नया Mi AI स्पीकर को पेश किया है। यह स्मार्ट स्पीकर इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट और स्मार्ट होम इंटिग्रेशन को सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने इस नए स्पीकर की कीमत CNY 169 (1,748 रुपए) रखी है। वहीं भारत में इसकी लांचिग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi AI स्पीकर एक छोटा पोर्टेबल स्पीकर है जो एक छोटे, सर्कुलर, फुल मेटल केसिंग में आता है। स्पीकर में एक बिल्ट इन माइक्रोफोन है। वहीं हम डिवाइस के टॉप पर एक पर नेविगेशन बटन दिया गया हैं जिसकी मदद से प्ले , रोकें, अगले और एक माइक्रोफोन को सक्रिय किया जा सकता है। इसके अलावा यह नया स्पीकर 35 लाख किताबों, गाने प्रदान करता है और रिमाइंडर सैट अादि करने के फीचर से भी लैस है।