बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितना अपने करियर पर फोकस करती हैं उतना ही ध्यान वह इस चीज का भी रखती हैं कि वह सोशल वर्क में भी अपना योगदान करती रहें. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के पानी फाउंडेशन के लिए 1 लाख रुपये दान किए, यह पैसा उनके फाउंडेशन के जलमित्र कैंपेन में लगाया जाएगा. इस बारे में जानकारी कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी की है.
रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, “कंगना ने 1 लाख रुपये और मैंने 1 हजार रुपये जलमित्र फाउंडेशन को डोनेट किए हैं. कृपया आप लोग भी जितना संभव हो सके किसानों के लिए दान करें. यहां बात चैरिटी की नहीं है. हम पिछले काफी वक्त से उनके साथ अन्याय करते रहे हैं, तो इस धरती दिवस पर धरतीपुत्रों के लिए मदद का एक हाथ बढाएं. वे हमारे प्यारे किसान हैं.”
रंगोली ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें कंगना रनौत और रंगोली का नाम नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए अगले ट्वीट में लिखा, “भारत को आजादी मिल गई लेकिन ब्रिटिश राज के वक्त वाली नीतियां अब तक नहीं बदली गई हैं जिससे हमारे देश के किसानों को मदद मिले, हम उनकी वजह से खा पाते हैं.” याद हो कि पिछले साल आई बाढ़ में भी कंगना रनौत ने किसानों की मदद के लिए दान दिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म मेंटल है क्या में काम करती नजर आएंगी. फिल्म अपने पोस्टर्स के चलते लगातार विवादों में है. दरअसल इस फिल्म के पोस्टर्स में कंगना रनौत और राजकुमार राव को अजीबोगरीब हरकतें करते दिखाया गया है. इन पोस्टर्स का विरोध हुआ और कहा गया कि इनमें मानसिक रूप कमजोर और विकृत लोगों का मजाक बनाया गया है.