उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त को देहरादून में भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते 7 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी रहेगी.
बहरहाल उत्तराखंड में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में सात जिलों में भारी से भारी बारिश होगी.
वहीं कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई. देहरादून में बीते रविवार रात करीब सवा तीन बजे से शुरू हुई बारिश सुबह छह बजे थमी. इस दौरान 23.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
सुबह बारिश थमने के बाद दिन में धूप खिलने से गर्मी एवं उमस ने बेहाल किया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी पिथौरागढ़ एवं नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.