अमेरिका ने कहा कि यदि पाकिस्तान 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार नहीं करता तो इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से जारी एक वक्तव्य में कहा गया,पाकिस्तान की ओर से सही तरीके से साक्ष्य नहीं पेश करने के कारण सईद की रिहाई से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को लेकर काफी खराब संदेश दे रहा है.साथ ही अपनी मिट्टी पर आतंकवादियों को संरक्षण नहीं देने के पाकिस्तानी दावे को भी झुठलाता है.
वक्तव्य में कहा गया, यदि पाकिस्तान सईद को गिरफ्तार कर उस पर लगे आरोपों के लिए उसे दंडित नहीं करती है तो इस निष्क्रियता का गंभीर असर द्वीपक्षीय संबंधों और पाकिस्तान की वैश्विक प्रतिष्ठा पर भी पड़ेगा.