नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए कहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘‘आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।‘‘ गौरतलब है कि सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया।
आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
चुनाव के लिए 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में प्रेम कुंमार धूमल और वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं राज्य में पहली बार वोटिंग के लिए VVPAT मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है।