Transsion Holdings ने भारत में अपना स्मार्टफोन Tecno Camon i4 किया लॉन्च

0

Transsion Holdings ने भारत में अपना स्मार्टफोन Tecno Camon i4 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के 2GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,599 रुपये है। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,599 रुपये है। जबकि, 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

टेक्नो कैमोन आई4 में 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 88.6 प्रतिशत है। 2GB और 3GB वेरियंट क्वाड कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि 4GB रैम वेरियंट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में 3 कैमरे लगे हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।