कई बार आपके बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है। वह पढ़ने में ध्यान नहीं देता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि वह तेज बुद्धि वाला व पढ़ने में होशियार बन जाए। तो इसके लिए आपको दो आसान उपायों का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ-साथ तीन मंत्रों का उपयोग करके आप अपने बच्चे को बुद्धिमान बना सकते हैं।
करें ये उपाय:
- यदि बच्चों का मन पढ़ाई में न लग रहा हो तो रविवार को इमली के 22 पत्ते ले आएं। इनमें से 11 पत्ते सूर्यदेव को ‘ॐ सूर्याय नम:’ करते हुए अर्पित कर दें एवं शेष पत्ते अध्ययन की किसी भी पुस्तक में रख लें।
- परीक्षा में सफलता व एकाग्रता हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें तथा प्रत्येक बुधवार को गणेश मंदिर जाकर मूंग से बने 11 या 21 लड्डुओं का भोग लगाएं तथा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।
बुद्धि को तेज बनाने वाले तीन मंत्र:
- ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय।
- गुरु गृहन गए पढ़न रघुराई, अल्पकाल विद्या सब आई।
- शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदये प्रवेशिनी।