अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रूपया

0

सरकार के लाख दावों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई है और ये अब तक के न्यूनतम स्तर 61.10 पर पहुंच गया है।

हालांकि रुपये की लगातार कमजोर होती स्थिति को सुधारने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय की ओर से कई दावे किए जाते रहे हैं लेकिन जिस तरह रुपये की हालत…

अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रूपया

सरकार के लाख दावों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई है और ये अब तक के न्यूनतम स्तर 61.10 पर पहुंच गया है।

हालांकि रुपये की लगातार कमजोर होती स्थिति को सुधारने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय की ओर से कई दावे किए जाते रहे हैं लेकिन जिस तरह रुपये की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है उससे देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता गहराने लगी है।

रुपये में आई भारी गिरावट के चलते बाजार करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कारोबार शुरू होते ही रुपया डॉलर के मुकाबले 61 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख अभी भी बरकरार है। सेंसेक्स 251 अंक गिरावट के साथ 19,245 के स्तर पर और निफ्टी 81 अंक लुढ़ककर 5,787 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।