मुंबई. एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,889 करोड़ रुपये रही।एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि 2012-13 की चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,888.84 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1,453.08 करोड़ रुपये था। इस तरह बैंक ने मुनाफे में 30.05 प्रति
…
मुंबई. एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,889 करोड़ रुपये रही।एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि 2012-13 की चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,888.84 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1,453.08 करोड़ रुपये था। इस तरह बैंक ने मुनाफे में 30.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।एचडीएफसी बैंक की कुल आमदनी 31 मार्च 2013 को समाप्त हुए तिमाही में बढ़कर 11,127.54 करोड़ हो गई जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 9,189.93 करोड़ रुपये थी।वर्ष 2012-13 के पूरे वित्तीय वर्ष में बैंक का शुद्ध मुनाफा 6,726.28 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल 5,167.07 करोड़ रुपये था।