बीजिंग. चीन की प्रमुख औद्योगिक कम्पनियों का एकीकृत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर पहली तिमाही में 12.1 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि दो करोड़ युआन (32 लाख डॉलर) की सलाना आय से अधिक आय वाली कम्पनियों का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 1,170 अरब युआन रहा।समाचार एजेंसी सिन
…
बीजिंग. चीन की प्रमुख औद्योगिक कम्पनियों का एकीकृत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर पहली तिमाही में 12.1 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि दो करोड़ युआन (32 लाख डॉलर) की सलाना आय से अधिक आय वाली कम्पनियों का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 1,170 अरब युआन रहा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिर्फ मार्च में ही इन कम्पनियों का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 5.3 फीसदी अधिक 464.9 अरब युआन रहा।