नई दिल्ली। अमूल ने अपना दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें सभी प्रकार के अमूल दूध उत्पादों पर लागू होंगी।
जानकारी के मुताबिक, अमूल डायमंड अब 48 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 50 रुपए में मिलेगा। वहीं अमूल गोल्ड और अमूल हेल्थ के दाम भी क्रमशः 46 रुपए प्रति लीटर से बढ़ 48 रुपए और 36 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 38 रुपए हो गए हैं।
महंगाई के दौर में अमूल का यह फैसला आम आदमी की परेशानी बढ़ाने वाला है।