बजट से सुधरा बाजार का मूड, निफ्टी 7700 के पार

0

मुंबई। वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के खत्म होने के साथ ही गुरुवार को लाल निशान में आए बाजार बढ़त के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आ गए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी लौटी है। रियल्टी, मेटल और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 450 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7700 के स्तर को पार कर गया है।