बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स में 26 अंकों की गिरावट

0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजारों पर दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार सुस्त नजर आ रहे हैं। ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बन रहा है। हालांकि, आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी आई है। वहीं दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूरत दिख रही है।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंक की गिरावट के साथ खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 11 अंक की कमजोरी के साथ खुला। बाजार में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस, बीएचईएल, सन फार्मा, रैनबैक्सी, ल्यूपिन और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.2 फीसद की मजबूती आई है। हालांकि, सेसा स्टरलाइट, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एसीसी, एनटीपीसी और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, गुजरात पिपावाव, टोरेंट फार्मा, सोलर इंडस्ट्रीज और पूवरंकरा प्रोजेक्ट्स सबसे ज्यादा 4.6-1.5 फीसद तक उछले हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में संदूर मैगनीज, इसाब इंडिया, रामकी इंफ्रा, फाइनेंशियल टेक और सोनाटा सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा 3.7-2.8 फीसद तक चढ़े हैं।