बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, कोल इंडिया 2.4 फीसद नीचे

0

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स 0.2 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है। जबकि एनएसई में 0.1 फीसद की नरमी देखी गई है। गुरुवार को मई डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी होने की वजह से बिकवाली का दबाव देखा गया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली की वजह से लगातार तीन दिनों से जारी नरमी चौथे दिन भी जारी है। कोल इंडिया 2.4 फीसद और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प के शेयर्स में 0.9 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

लार्सन एंड टुब्रो में 1.7 फीसद का उछाल देखा गया है। बंग्लादेश से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया है।