महिंद्रा वेरिटो का मॉडल लॉन्च

0

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वेरिटो कार का एक नया संस्करण लांच किया। कंपनी ने इसे वेरिटो-वाइब बाजार नाम देकर बाजार में उतारा है। मुंबई शोरूम में इस कार की कीमत
5.63 लाख रूपये से 6.49 लाख रूपये रहेगी।

कंपनी ने इसे डीजल वर्जन में उतारा है। कंपनी ने इस कार के तीन संस्करण पेश किए हैं। कंपनी ने यह कार प्रतिस्पर्धी कंपनियों की डिजायर, अमेज व लीला जैसी कारों की प्रतिस्पर्धा में पेश की है। महिंद्रा की कारें अपने आप में पावर फूल होती हैं और कार प्रेमीयों को खासी पसंद आती है।