भारतीय मुद्रा रुपये ने सोमवार को डॉलर के खिलाफ जबर्दस्त छलांग लगाई. दूसरी ओर, शेयर बाज़ार भी काफी ऊपर चढ़कर खुले.
सोमवार की सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर खुला और 61.54 पर जा पहुंचा. दोपहर 12 बजे यह और ऊपर गया और 38 पैसे बढ़कर 61.52 पर जा पहुंचा. बैंकों और निर्यातकों ने डॉलर की जमकर बिकवाली की. बताया जाता है ग्लोबल मार्केट में डॉलर काफी कमजोर हो गया है और उसकी मांग नहीं है.
रुपया पिछले हफ्ते के मुकाबले अभी मजबूत है. पिछले हफ्ते यह 61.90 पर बंद हुआ था. बैंकों और निर्यातकों ने विदेशी मार्केट के मद्देनज़र डॉलर की अपनी पोजीशन कम कर दी.
निफ्टी 6,250 के पार गया
दूसरी ओर, मुंबई शेयर बाज़ार (बीएसई) सूचकांक में काफी बढ़त देखी गई. निफ्टी ने 6250 का आंकड़ा एक बार फिर पार कर लिया. बताया जाता है कि टेक्नोलॉजी, ऑयल गैस, बैंकों वगैरह के शेयरों में जबर्दस्त तेजी के कारण इनमें बढ़त आई है.
बीएसई सूचकांक सोमवार की सुबह पौने 11 बजे 249.49 अंक बढ़कर 21,007.98 पर था. जबकि निफ्टी 68.80 अंक बढ़कर 6240.25 पर था. यह एक बार 6,259 पर भी गया. बाजार में तेजी की अवधारणा थी.