वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान के मद्देनजर कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 69 अंक मजबूत हो गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 462 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो शुरुआती कारोबार में 69.51 अंक अथवा 0.25 फीसद के सुधार के साथ 26,814.20 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 16.90 अंक अथवा 0.21 फीसदी बढ़कर 8,019.30 अंक पर पहुंच गया.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों के निपटान के मद्देनजर कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में सुधार दर्ज किया गया.
रुपया पांच पैसे कमजोर
आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 5 पैसे कमजोर होकर 61.01 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
फोरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से भी रुपये की विनिमय दर प्रभावित हुयी.
फोरेक्स बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे कमजोर होकर 60.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 5 पैसे कमजोर होकर 61.01 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 69.51 अंक अथवा 0.25 फीसदी के सुधार के साथ 26,814.20 अंक पर पहुंच गया.