सोने की चमक फिर कम हो रही है, पिछले दो दिनों से सोने की कीमत में लगातार कमी हो रही है। बुधवार को सोने की कीमत गिरावट के साथ 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास रह गई।
बता दें कि एमसीएक्स में सोना के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 191 रुपए अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26854 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 1521 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी…
सोने की चमक फिर कम हो रही है, पिछले दो दिनों से सोने की कीमत में लगातार कमी हो रही है। बुधवार को सोने की कीमत गिरावट के साथ 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास रह गई।
बता दें कि एमसीएक्स में सोना के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 191 रुपए अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26854 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 1521 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 183 रुपए अथवा 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26524 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 26416 लॉट के लिए कारोबार हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में हाजिर बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए की भारी गिरावट के साथ 27300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत डॉलर के कारण वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग कमजोर पड़ने के अनुरूप सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोना कीमतें प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख से भी सोना कीमतों पर दबाव बढ़ गया। इस बीच लंदन में सोना की कीमत 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1408.53 डॉलर प्रति औंस रह गई जो 23 अप्रैल के बाद का निम्नतम स्तर है।
उधर कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरिये अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 375 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,939 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 3,623 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 245 रुपये अथवा 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,588 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 149 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में कल चांदी की कीमत 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.59 डालर प्रति औंस रह गयी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में कमजोरी के रुख से यहां वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई।