भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने में निवेश को हतोत्साहित करने के लिए हर महीने सामान्य महंगाई दर से जुड़ा बांड जारी करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी और चालू वित्त वर्ष में इसके जरिए परिवारों की 15,000 करोड़ रुपए की बचत आकर्षित करने का लक्ष्य है।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद महंगाई सूचकां…
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने में निवेश को हतोत्साहित करने के लिए हर महीने सामान्य महंगाई दर से जुड़ा बांड जारी करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी और चालू वित्त वर्ष में इसके जरिए परिवारों की 15,000 करोड़ रुपए की बचत आकर्षित करने का लक्ष्य है।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद महंगाई सूचकांक बांड (आईआईबी) लाने का फैसला किया है।
इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि आईआईबी-2013-14 की पहली 1,000 से 2,000 करोड़ रुपए की पहली किस्त 4 जून को जारी की जाएगी। इन बांडों की परिपक्वता अवधि 10 साल की होगी। 2013-14 में ऐसे बांडों के इश्यू का कुल आकार 12,000 से 15,000 करोड़ रुपए होगा। पहली किस्त के बाद ये बांड प्रत्येक महीने के आखिरी मंगलवार को जारी किए जाएंगे।
जहां बांडों की पहली सीरीज सभी वर्ग के निवेशकों के लिए होगी, वहीं दूसरी सीरीज (अक्तूबर से) विशिष्ट रूप से खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगी। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि सोने में निवेश करने वाले भारतीय निवेशक बांड को पसंद करेंगे। क्योंकि मार्केट में अब भी निवेशकों के पास कई तरह के बांड के ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद सोने में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।