स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद शुक्रवार को एमटीएनएल मुंबई की वेबसाइट हैक कर ली गई है. साइट पर दावा किया गया है कि यह काम पाकिस्तान के हैकर्स ने किया है.

हैक होने के बाद साइट पर लिखा आ रहा था,

‘मिस्टर क्रीपी यहां थे. 
नैप्सटर्स क्र्यू 
हैपी इंडीपेंडेंस डे पाकिस्तान 
http://Facebook.com/m3creepy 
Greets: SEEKER, Dr.FREAK, MKHAN SWATI And All Pakistani Hackers :D’

इस संदेश में जिस फेसबुक एकाउंट का लिंक दिया गया है, उसमें पाकिस्तान की लोकेशन दर्ज है. फेसबुक एकाउंट के परिचय में ‘सर्टिफाइड हैथिकल हैकर’ लिखा हुआ है.

मिस्टर क्रीपी नाम बता रहे इस हैकर ने एक फेसबुक पोस्ट में पुणे ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट (punetrafficpolice.gov.in) और janwani.com को भी निशाना बनाने का दावा किया है. हालांकि पुणे ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट ठीक काम कर रही है, लेकिन janwani.com के होम पेज पर ‘Site Under Construction’ लिखा आ रहा है.

ऐसा लगता है कि भारत की वेबसाइट को निशाना बनाकर हैकर्स पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे. पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को होता है.

By parshv